यदि आप भी Personal Loan लेना चाहते हैं तो Navi App se Loan Kaise Le इस लेख को पद सकते है।
इसमें आपको कम ब्याज दर के साथ बिना Income Proof के लोन मिल जाता है। इस लोन की कीमत ₹5000 से ₹5 लाख तक पहुंचती है।
इस लोन का मुख्य उद्देश्य यह है की इसे आपको घर बैठे बैठे बिना किसी भाग दौड़ और Physical Paper के दे दिया जाए।
Navi Personal Loan app क्या है?
नवी पर्सनल लोन एक फाइनेंशियल लोन एप्लीकेशन है। जिसकी शुरूआत December 2018 में की गई थी। इसके द्वारा आप अपनी जरूरत के हिसाब से घर बैठे बैठे ऑनलाइन ऐप द्वारा लोन ले सकते हैं वह भी बिना किसी भाग दौड़ और कागजी कार्रवाई के।
गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग बहुत अच्छी है जो की 4.3 है, साथ ही इस एप को 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने Download किया हुआ है।
इस ऐप में आप लोन के साथ-साथ ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड और कई ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग एक्टिविटी कर सकते हैं.
Navi app के बारे में : Owner & Place
Navi app के Developer और Owner Navi Technologies Limited है, जिसे Sachin Bansal और Ankit Agarwal द्वारा बनाया गया है December 2018 में।
इस ऐप का मुख्यालय कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित है जिसका पता नीचे दिया गया है:
Navi Technologies Limited 9th Floor, Survey no. 14/2, Vaishnavi Tech, Square, Begur, Hobli, HSR Layout, Iballur Village, Bengaluru, Karnataka, 560102
नवी लोन एप की शुल्क – Fees & Charges
Total Amount: इस ऐप के द्वारा आप 5000 से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
Processing fees: इसकी प्रोसेसिंग फीस सिर्फ 2% होती है।
Interest: इस ऐप में ब्याज दर 9.9% से लेकर 45% तक होता है, यह आपके दस्तावेज पर निर्भर करता है।
GST: सभी खर्चे पर आपको 18% जीएसटी देनी होगी जो की सभी अप के लिए अनिवार्य होती है।
Tenure: अगर लोन चुकाने की समय सीमा की बात करें तो वह 3 महीने से लेकर 60 महीने तक होता है जो कि इसे सबसे खास बनाता है।
Navi App Customer Care Number
यदि आपको लोन संबंधी कोई समस्या या सवाल है तो आप नीचे दिए गए इस ऐप के नंबर या ईमेल पर मेल कर सकते हैं।
Helpline No. – 080108 33333
Email IDs:
- Loan: help@navi.com
- Insurance: insurance.help@navi.com
- Mutual Fund: mf@navi.com
- Digital Gold: gold@navi.com
नवी एप के लिए योग्यता – Eligibility
- Loan आवेदक भारतीय नागरिक होने आवश्यक है
- आयु: 21 से 55 तक
- CIBIL Score अच्छा होना आवश्यक है
- कोई Income Score होना चाहिए
- Saving Account होना चाहिए जिसमे Net Banking चलती हो
- Apply करने के लिए अच्छा इंटरनेट और Phone होना चाहिए
- आपका CIBIL Score Negative ना हो
- यह सुनिश्चित करें की आपके शहर में ये लोन मिलता है या नही।
Navi Personal Loan के लिए दस्तावेज – Documents
- एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड
- आईडी प्रूफ के लिए पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए होम लोन के लिए प्रॉपर्टी के दस्तावेज जमीन
- Loan Agreement Accept करने के लिए Aadhar OTP
- एक पास्पोर्ट साइज फोटो या सेल्फी
Read: Bad CIBIL Loan App List
Navi App se Loan Kaise Le
- इस लोन को लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से नेवी ऐप को डाउनलोड करना है
- इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें इसके बाद अपने बारे में जानकारी दें
- साथ ही प्रॉपर्टी की भी जानकारी दें
- केवाईसी डॉक्युमेंट अपलोड करें जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड।
- इसके बाद आपको आपके अनुसार लोन एलिजिबिलिटी मिल जाएगी
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करके लोन के लिए फाइनल क्लिक करते हैं।
- कुछ ही घंटो में आपको लोन राशी आपके Account में आ जायेगी।
Navi App को डाउनलोड करे: Click Here
Navi App se Loan के फायदे – Benefits
- इसमें आप 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं
- वह भी बिना किसी सिक्योरिटी और गारंटी के
- यह आपके घर बैठे बैठे ऑनलाइन मिल जाता है।
- इमरजेंसी में आपको बस 30 मिनट में लोन मिल जाता है
- यदि आपका सिविल अच्छा है तो आपको कम से कम ब्याज में लोन मिल जाएगा।
- Loan के लिए इंस्टेंट अप्रूवल मिलता है
- इसके लिए आपको कम से कम दस्तावेज देने की आवश्यकता होती है।
- इसमें लोन चुकाने की अवधि 3 महीने से लेकर 60 महीने तक होती है।
निष्कर्ष – Conclusion
नेवी ऐप से लोन लेना एक बहुत ही अच्छा विचार हो सकता है इसे आप अपनी सूझबूझ के द्वारा ले सकते हैं।
इसमें आपको 5000 से 20 लाख तक का लोन मिल जाता है। वह भी 9.9% से 45% तक की ब्याज दर पर यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। Loan चुकाने के लिए आपको 60 महीने तक का समय मिलता है, साथ ही यह आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर भी है।
इस लेख में आपने जाना Navi App se Loan Kaise Le यदि आपको हमारी ये Post पसंद आई तो इसे अपने जरूर्तमंद दोस्तो को जरूर Share करे इससे हमारा हौसला और भी बढ़ता है।