BJP ने घोषणा पत्र में कहा Pm Mudra Loan Yojana में मिलने वाली 10 लाख की राशि बढ़कर अब 20 लाख करी जायेगी यदि BJP सता में आती है तो! किन्तु एक शर्त पर।
यदि आप भी मुद्रा लोन योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो थोड़ा सा रुक जाएं क्योंकि सरकार इसकी राशि को बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है। अगर इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होती है तो इस योजना की राशी को अवश्य ही दोगुना कर दिया जाएगा।
Pm ने घोषणापत्र में Mudra Loan Yojana के बारे में क्या कहा।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण को शुरू होने में सिर्फ 5 दिन का वक्त बचा है, लेकिन अब तक भारतीय जनता पार्टी का मैनिफेस्टो (घोषणापत्र) नहीं आया था, लेकिन आज इसे जारी कर दिया गया। इसमें प्रधानमंत्री ने कई प्रमुख वादे किए हैं। जिससे “मोदी की गारंटी” कहा गया है।
जिसमें से आपके लिए PMMY यानी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बहुत ही अच्छा हो सकता है। इसके तहत गैर कॉर्पोरेट, गैर कृषि लघु और सक्षम उद्योगियों को 10 लख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता था, किंतु इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा की इस राशि को 100% और बढ़ा दिया जाएगा जिससे अब 20 लख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इससे हमारे युवाओं और सक्षम उद्योमी को बहुत फ़ायदा मिलेगा।
Mudra Loan Yojana क्या है?
आज से करीब 9 साल पहले 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का प्रमुख कार्य था नॉन-कॉरपोरेट और नॉन फार्म वाले छोटे कारोबारियों को लोन मुहैया करना। इसमें आपको अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता था। जिसे अब बड़ाकर 20 लख रुपए कर दिया जाएगा।
इस लोन को तीन भागों में विभाजित किया गया है-
- शिशु लोन
- किशोर लोन
- तरुण लोन
कौन देता है?
इस लोन को सरकार आपको सीधे नहीं देती है, ना ही इसके लिए कोई एजेंट या कोई मिडिलमैन किया हुआ है। यहां तक सरकार आपको इन एजेंटों से बचने के लिए भी सलाह देती है। Mudra Loan Yojana को कमर्शियल बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, माइक्रोफाइनेंस संस्था और NBFCs जारी करते हैं।
अब तक कितने करोड़ रूपए दिए गए?
इस योजना के शुरू के पहले साल यानी 2015-16 के दौरान 3.48 करोड़ लोगों को लाभ मिला। जिसकी कुल राशि 1.37 लाख करोड रुपए थी।
इसके बाद पिछले साल की बात करें तो कारोबारी साल 2023-24 में 6.53 करोड़ लाभार्थियों को कुल 5.28 लाख करोड रुपए जारी किए गए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बताया अगर शुरू से मार्च 2023 तक की बात करें तो अब तक 40.82 करोड़ लोन खाते में लगभग 23.2 लाख करोड रुपए मंजूर किए गए।
जिनमें से 70% महिलाएं थी। साथ ही इसमें 51% SC (अनुसूचित जाति), ST (अनुसूचित जनजाति) और OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लोगो ने लोन लिया।
Read More:Pm Mahila Loan 30000 कैसे ले 5 Min. में
Govt. Bakri Palan Loan Yojana 2024 सबसे सस्ता, सिर्फ 5 Min. में ले।
Mudra Loan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें।
जैसा कि हमने बताया मुद्रा योजना सीधा आपको लोन नहीं देती बल्कि इसके जरिए बैंक लोन देते हैं।
- इसका फायदा उठाने के लिए आपको किसी भी बैंक, एनबीएफसी (NBFCs), एमफआई (MFIs) संस्था के करीबी ब्रांच पर जाना होगा और फॉर्म भरना पड़ेगा।
- यदि आप ब्रांच पर नहीं जाना चाहते तो ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।
- जिसके लिए आपको सरकारी Udyamimitra Portal पर जाना होगा।
- जहां आपको अपनी सही से जानकारी एवं सारे दस्तावेज देने पड़ेंगे। जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, पास्पोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट आदि।
- उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।