Site icon GyaniZilla

5 मिनट में Google Pay se Loan Kaise Le । Proof के साथ।

यदि आपको भी थोड़े बहुत लोन की आवश्यकता है तो आप Google Pay se Loan के बारे में जान सकते हैं गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट करने का माध्यम है किंतु यह 2023 से कुछ एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर कंपनियों के साथ मिलकर लोन में प्रदान करता है। 

इसके जरिए आप 10000 से अधिक का लोन ले सकते हैं वह भी घर बैठे बिना किसी कागजी कार्रवाई और भाग दौड़ के। इसमें आपको अन्य संस्थाओं के मुकाबले सस्ता और जल्दी लोन मिल जाता है।

 

Google Pay se Loan कौन ले सकता है?

इसे हर वह व्यक्ति ले सकता है जो की गूगल पे के नियम और शर्तों को मानता हो और उसके सभी मानदंड को पूर्ण करता हो। गूगल पर दो प्रकार से लोन प्रदान करता है सर्वप्रथम यदि आप अपने बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं। तो आपको गूगल पे बिजनेस ऐप को डाउनलोड करना होगा वहां से आप अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं, यदि आपको किसी अन्य विषम स्थिति के लिए लोन चाहिए तो आप Google Pay Application में जाकर 10,000 से 9 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

 

गूगल पे से लोन के लिए जरूरी documents

 

हमने नीचे कुछ Google Pay se Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज दिए हैं जिनके द्वारा आप गूगल पे से आसानी से लोन ले सकते हैं –

  1. Aadhar Card एड्रेस प्रूफ के लिए
  2. PAN Card
  3. जहां आप कार्य करते हैं वहा की Salary Slip
  4. Bank Statement Salary की
  5. मोबाईल फोन OTP के लिए (आधार कार्ड लिंक हो जिसमे)
  6.  Selfie/ Pasport Size Photo

 

Google Pay se Loan के लिए क्या है योग्यता

Gpay se Loan लेने के लिए नीचे कुछ गूगल पे द्वारा योग्यता और शर्ते दी गई है जिन्हे आपको पूरा करना होगा।

READ: Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le सिर्फ 5 मिनट में।

 

Google Pay se Loan Kaise Apply Kare

 

गूगल पे से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके जरिए आप आसानी से मनचाहा लोन ले सकते हैं।

  1. लोन लेने के लिए आपको पहले गूगल पर डाउनलोड करना होगा।
  2. अब उसमें अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी द्वारा खाता बना लें।
  3. इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने की आवश्यकता पड़ेगी।
  4. इसके बाद लोन लेने के लिए होम स्क्रीन पर आपको नीचे जाना पड़ेगा जहां पर Manage Your Money के के नीचे आपको Get a Loan का ऑप्शन मिलेगा।
  5. इसमें टाइप करने के बाद आपको इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी जैसे कि नाम पता पिन कोड आदि
  6. इसके बाद आपको लोन अमाउंट और लोन की अवधि को चूज करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
  7. अब इसमें अपने जरुरी Document Upload कर दे जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि
  8. अब आपको लोड ऑफ अ कोई भूल कर की अपने मोबाइल नंबर दुआ आई साइन इन करना है।
  9. इसके बाद एमी पेमेंट के लिए आपको नीचे सेटअप करना होगा।
  10. अब सबमिट पर टाइप कर दे।
  11. आपका लोन आवेदन पूर्ण हो चुका है गूगल पर इसे वेरीफाई करके आपके खाते में लोन प्रदान कर देगा।

 

Google Pay Loan Interest Rate & Charges

गूगल पे आपको 10000 से लेकर 9 लाख रुपए तक का लोन देने का दावा करता है, शुरू में आपको कम लोन मिलेगा इसके पहचान तब आप पहले उस लोन को चुका देते हैं तो आपके लोन की राशि को बढ़ा दिया जाता है इस लोन पर आपको 14% से 36% तक वार्षिक ब्याज देखने को मिलती है जिसे आपको 7 महीने से लेकर 12 महीने के अंदर चुकाना होगा। इसके लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

अगर गूगल पे से लोन पर अतिरिक्त कर चार्ज यानी प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो वह 5% तक ली जाती है साथ ही इसमें जीएसटी भी अनिवार्य होती है। जो कि 18% है इस लोन को लेने के लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ या किसी सिक्योरिटी या गारंटी के रूप में दस्तावेज या कोई अन्य जमीन देने की जरूरत नहीं पड़ती। और Google Pay Business Account में आपको 15000 तक का लोन मिलता है जिस पर आपको महीने के सिर्फ ₹111 रुपए चुकाने पड़ते हैं। जो कि इसे बहुत अच्छा और सस्ता भी बना देता है।

 

Google Pay Contact Number

अगर आपको कोई मुश्किल आ रही है तो नीचे दिए गए नंबर का इस्तेमाल करके आप अपनी समस्या का हल निकाल सकते है।

No. 1800-419-0157

Official site: Google Pay

Exit mobile version