आज मैं सोच रहा था Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le मैंने इसके बारे में बहुत रिसर्च की और काफ़ी देर पूछताछ के बाद मुझे सब कुछ पता चल गया कि फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे मिलता है और कितना। कही आपको भी मेरी तरह टाइम न लगे इसलिए मैं आपको इस लेख में एक साथ पूरी और सही सही जानकारी दे दूंगा। इससे आपको लोन लेने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
Fino payment bank से आप 10,000 से लेकर 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं, यह आपको काम से कम इंटरेस्ट रेट और कुछ ही मिनट में मिल जाता है।
फिनो पेमेंट बैंक लोन क्या है?
फिनो बैंक एक पेमेंट बैंक है जिसके द्वारा आप लेनदेन कर सकते हैं किंतु यह एनबीएफसी के द्वारा मिलकर आपको लोन प्रदान भी करता है। जिससे आप अपना बिजनेस चला सकते हैं या फिर अपनी शिक्षा और अप्रत्याशित चीजों के लिए लोन ले सकते हैं। यह पेमेंट बैंक आपके घर बैठे ही बिना किसी भाग दौड़ और कुछ कागजात से ही लोन प्रदान कर देता है।
Fino Bank कितने प्रकार का लोन देता है
फिनो पेमेंट बैंक से आप कई तरह के लोन ले सकते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं-
- Personal Loan
- Business Loan
- Gold Loan
- Marchent Loan
- Education Loan
- Digital Loan
- Group Loan etc.
Fino Payment Bank से कितना loan ले सकते है
Fino Payment Bank Se Loan लेने के लिए आपको इसके Mobile Application को Download करना होगा वहां से आपको 10000 से लेकर 50 लाख तक का लोन मिल सकता है। ध्यान रहे कि आप जितना चाहते हैं शायद आपको उतना लोन ना मिले क्योंकि लोन की राशि आपके सिबिल स्कोर और फाइनेंसियल कंडीशन पर निर्भर करती है।
जितना अच्छा आपका CIBIL Score रहेगा और आप ने कोई पुराना लोन समय पर भुगतान किया होगा तो आपको एक अच्छी लोन धन राशि प्राप्त हो सकती है।
Fino Payment Bank Se Loan जमा करने का समय
Fino में आपको लोन चुकाने के लिए सही समय सीमा मिल जाती है। आपको इसमें 12 से 30 महीने का समय मिल जाता है। यह BC Marchent को दैनिक आधार पर चुकाना पड़ता है।
Read: LazyPay से 10,000 से 1 लाख तक का लोन मिनटों में
Instant personal loan without documents
Fino Payment Bank Interest Rate
इस पेमेंट बैंक में आपको एक 1.5% से 2.5% प्रति महिने की ब्याज देनी पड़ती है। इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि यह वार्षिक नही बल्कि महीने की ब्याज दर है कही इतनी कम ब्याज देख कर आप बिना कुछ सोचे समझे इस लोन को ले ले और बाद में पछताना पड़े। जैसा कि पहले ही बताया कि आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए इसमें भी आपका सिबिल अच्छा और आपकी वार्षिक आय अच्छी होती है तो आपको कम Interest Rate पर लोन मिल जायेगा।
Fino Payment Bank Official site: Click Here
Fino Payment Bank Se Loan के लिए Document
लोन लेने के लिए आपको जिन भी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी वे निम्नलिखित है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- सैलरी स्लिप
- 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- सेल्फी या पासपोर्ट साइज फोटो
Fino Bank लोन Eligibility Criteria क्या है
- भारतीय नागरिक ही इस आवेदन को कर सकता है।
- आवेदक की उम्र 21 से 58 के बीच में होनी चाहिए।
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए OTP के लिए।
- आपकी मंथली सैलरी 25000 से अधिक होनी चाहिए
- कम से कम 2 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस हो।
- अभी तक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक।
- उस पर पहले से कोई और लोन उधार नही चाहिए।
- यदि आपका खाता फिनो बैंक में है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा।
फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले | Fino Payment Bank Loan Apply Online
फिनो पेमेंट बैंक से लोन के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को Follow करना होगा-
- सर्वप्रथम फिनो बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करें
- अब उसमें अपने मोबाइल नंबर द्वारा या ईमेल द्वारा रजिस्टर करें
- इसके बाद पूछी गई अपनी व्यक्तिगत जानकारी को डाल दें जैसे कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड आदि
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद यदि आप लोन के लिए योग हैं तो आपको लोन ऑफर दिख जाएगा
- इसके बाद दिए हुए मानदंडों/ निर्देशों का पालन करें।
- अब आपको इसमें अपनी केवाईसी करनी होगी इसके लिए आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट इसमें सबमिट करने होंगे जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड सेल्फी आदि।
- सबमिट पर टैप करने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा उसे डाल दें।
- बस आपका लोन आवेदन पूर्ण हो चुका है इसके कुछ ही समय में यदि आप लोन लेने योग्य हुए तो आपको लोन मिल जाएगा।
Fino Payment Bank Se Loan की विशेषताए
- Fino Payment Bank Se Loan आसानी से और कुछ ही मिनट में मिल जाता है।
- इसमें आपको कम इंटरेस्ट रेट देने की जरूरत पड़ती है।
- फिनो बैंक से आप 10000 से 50 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- इस लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महीने से 30 महीने की समय अवधि मिलती है।
- आप इसमें कम डॉक्यूमेंट में ही लोन ले सकते हैं।
- इससे आप घर बैठे बिना किसी भाग दौड़ के और बिना किसी फिजिकल कागज दिए लोन ले सकते हैं।
- यह NBFC के साथ मिलकर लोन प्रदान करता है।
Fino Payment Bank Loan Customer Care नंबर क्या है?
Merchant Helpdesk: 02268681234
Email: customercare@finobank.com
care@finobank.com