अगर आप भी Cash Cola Loan App से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा थम जाइए और इस लेख को पूरा पढ़ लीजिए क्योंकि शायद आपके यह 5 मिनट आपके हजारों रुपए तक बचा सकता है और आपको डिप्रेशन में से भी जाने से रोक सकता है।
यदि आप भी कहीं ऐड देखकर या फिर किसी की बातों में आकर के Cash Cola Loan App se Loan लेना चाहते हैं तो उससे पहले इसके बारे में भी जान लीजिए। लोन लेने से पहले इसके बारे में क्या आपको जिस ऐप से भी लोन ले रहे हैं सभी अप के बारे में जान लेना चाहिए कि वह Safe और सुरक्षित लोन प्रदान करता है या कहीं ठगी तो नहीं कर लेता वह एप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर है या नहीं।
Cash Cola Loan App कितना लोन देता है और ब्याज दर।
कैश कोला एप से लोन लेने पर आपको इसमें 10000 से लेकर 5 लाख तक का लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है वह भी कम से कम ब्याज दर में इसके लिए आपको पहले ही 8000 तक की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है जो कि इसे असमंजस में डालने का कार्य करती है क्योंकि कोई भी ऐप बिना आपके सिविल चेक किया और आपके डॉक्यूमेंट चेक किया आपसे प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता है।
Cash Cola Loan App Review
कैश कोला एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा कोई भी आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है। लेकिन यहां पर सवाल आता है कि क्या यह सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है? क्या इससे हम बिना किसी परेशानी के लोन ले सकते हैं? तो इसका जवाब है जी नहीं Cash Cola Loan App के द्वारा कई सारे लोगों को ठगा गया है। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योंकि इस एप्लीकेशन को भारत में उपयोग करने के लिए सख्त मना किया है।
हां शायद आपने इस लोन एप्लीकेशन के ऐड देखे होंगे जिसके द्वारा यह लोगों को कम ब्याज दर पर एक बड़ी राशि देने का वादा करते हैं लेकिन यह प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते हैं। यदि कोई व्यक्ति इन्हें पैसा दे देता है और फिर लोन ना मिलने पर वह उनके कांटेक्ट नंबर पर कॉल करता है तो वह उससे लोन को प्रदान करने के लिए और पैसे मांगते हैं जिससे वह उस व्यक्ति को दोबारा लूटते हैं।
ऐसा ही एक मामला गोरखपुर में देखने को मिला जहां पर एक व्यक्ति को फेसबुक पर Cash Cola App का ऐड दिखाई दिया। उसने लालच में आकर ऐड पर क्लिक कर दिया जिसके बाद उस एप ने कुछ परमिशन मांगी जिनको उसने बिना देखे ही मंजूरी दे दी इसके बाद उसके खाते में कुछ ₹7000 आ गए। इसे देखकर थोड़ा आश्चर्य हुआ लेकिन उसने किसी को बताया नहीं।
इसके बाद उसके सारे कांटेक्ट नंबर पर उस व्यक्ति के बारे में गलत अफवाहें उड़ने का मैसेज भेजा गया जिससे वह परेशान होकर डिप्रेशन में चला गया। लेकिन उसके घर वालों को उस पर पूरा यकीन था कि वह ऐसा नहीं है। इसलिए उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट की जिसे साइबर क्राइम वालों ने इस केश को सुलझाने का जिम्मा लिया।
READ: True Balance से ले 1 लाख तक का पर्सोनल लोन ऐसे
Real Loan App List
आपकी सुरक्षा को देखते हुए हमने नीचे कुछ सुरक्षित लोन एप के नाम बताएं हैं जिसके द्वारा आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- KreditBee
- PaySense
- Navi
- CASHe
- Dhani
- MoneyTap
- mPokket
- NIRA Instant Personal Loan App
- Bajaj Finserv
Cyber Crime No.
अगर आपको भी किसी लोन एप्लीकेशन द्वारा ऐसी ही ठगी या पैसे लेने का लालच दिया जा रहा है तो आप साइबर क्राइम नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –
NATIONAL CYBER CRIME HELPLINE NO
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन न०
155260
Conclusion निष्कर्ष
किसी भी एप से बिना छान बीन करे लोन ना ले क्योंकि आज कल लोन के नाम पर बहुत से ऐप लोगो को सिर्फ लूटते हैं। Loan लेने से पहले यह जरूर जांच ले की वह एप RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है या नही। Cash Cola Loan App जैसे एप पर कभी भी भरोसा न करे क्योंकि ये एप ज्यादा लोन का लालच देकर यूजर्स को लूटते हैं सिर्फ। अगर आपको लोन चाहिए तो आप ऊपर दिए गए एप से लोन के सकते हैं ये बिलकुल सेफ है। चाहे आप इनके बारे में और भी YouTube से जानकारी ले सकते है।