यदि आप भी घर बैठे लोन लेना चाहते हैं तो आप Buddy App se Loan Kaise Le के बारे में जान सकते हैं।
यहां आपके घर बैठे बैठे कम से कम दस्तावेज में 10000 रूपए से लेकर 15 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है। इसके लिए आपको कहीं भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ Buddy Loan App Install करके ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
इसमें आपको रिवॉर्ड भी मिलते हैं जिससे आप अगले लोन पर डिस्काउंट ले सकते हैं।
Buddy Loan App Kya Hai
यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, साथ ही इनकी वेबसाइट भी है।
इस एप्लीकेशन की शुरुआत 22 सितंबर 2020 को हुई थी।
गूगल प्ले स्टोर पर इसने अभी तक 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड प्राप्त किए हैं।
इसके अलावा इसे 4.5 की रेटिंग भी मिली है जो की एक बहुत ही शानदार रेटिंग मानी जाती है। इस एप्लीकेशन के डेली एक्टिव यूजर्स की बात करें तो वह करीब 2 लाख है।
यह सुरक्षित ऐप है क्योंकि इसे RBI एवं NBFC द्वारा अप्रूवल दिया गया है। बड़ी लोन को BVALUE SERVICES PRIVATE LIMITED कंपनी के द्वारा लांच किया गया था। यह एक नॉन गवर्नमेंट कंपनी है इसका मुख्यालय कर्नाटक के के बेंगलुरु में है।
यहां पर आपको 10000 से लेकर 15 लाख तक की लोन राशि मिलती है।
Buddy Loan Ke Liye Eligibility Criteria /योग्यता
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदन के लिए आपकी आयु 21 से 60 के बीच में होने चाहिए।
- आपके पास एक बैंक अकाउंट और KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
- या तो आपकी नौकरी होनी चाहिए या फिर सेल्फ एंप्लोई हो।
- यदि आप वेतन भोगी हैं तो आपकी मासिक आय 15000 से अधिक होनी चाहिए और स्वनियोजित की 25000 से अधिक होनी चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर होना अनिवार्य है।
Buddy Loan ke liye Documnent
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- आय प्रमाण पत्र,
- एंप्लॉयमेंट ID
- बैंक विवरण,
- ईमेल आईडी
Buddy App Se Loan Kaise Le
बडी एप से लोन लेने के लिए आपको नीचे दी गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे-
- Step: सबसे पहले Google Play Store से बड़ी लोन एप डाउनलोड कर ले।
- Step: अब इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP सबमिट करने के बाद Sign Up कर ले।
- Step: इसमें लोन अमाउंट और रीपेमेंट टाइम चूस करें।
- Step: इसमें अपनी Company Details भरे जैसे कि Work Experience, कंपनी का नाम जहां आप कार्य करते हैं।
- Step: अपनी बैंक डिटेल भरे जिसमे आपको सैलरी मिलती है।
- Step: अब अपने जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करें जैसे कि Aadhaar Card और PAN Card।
- Step: इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भी दर्ज कर दें जैसे की डेट ऑफ बर्थ मैरिटल स्टेटस आदि।
- Step: अपने लिए सही EMI Plan निश्चित करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
- Step: लोन अप्रूव होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
घर बैठे बैठे लोन कैसे ले Cash Bean से- Click Here
Buddy Loan Is Real Or Fake
Buddy Loan App एक पसंदीदा लोन एप है, जिसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की Rating मिली है। जो की बहुत अच्छी मानी जाती है।
यह बिल्कुल सुरक्षित है यह आपका डाटा को किसी अन्य कंपनी के साथ शेयर नहीं करता यहां पर आपके डॉक्यूमेंट और आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन बिल्कुल सेफ है।
बढ़िया एक प्राइवेट कंपनी है लेकिन यह आरबीआई में रजिस्टर है और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड भी है।
Buddy Loan App Interest Rates (ब्याज दर)
Buddy Loan में आपको 11.99% से 30% तक वार्षिक ब्याज दर देखने को मिलता है। यह लोन लेने वाले पर निर्भर करता है कि उसको कितना ब्याज दर मिलेगा, यह क्रेडिट स्कोर और आय पर भी निर्भर करता है।
इसके अलावा इसमें 2% Processing fees भी देनी पड़ती है।
Buddy लोन ऐप के फायदे क्या है?
- यह 100% ऑनलाइन होता है आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।
- इसमें आप घर बैठे-बैठे आवेदन कर सकते हैं। इसमें किसी फिजिकल पेपर की जरूरत नहीं होती है।
- बड़ी अप में लोन कम से कम दस्तावेज में मिल जाता है।
- यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यह आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा एप्रूव्ड है।
- यह ऐप अपने ग्राहकों को Refer and Earn का भी ऑप्शन देता है जहां से आप पैसा कमा सकते हैं।
Buddy Loan App Repayment Time
इस ऐप से लिए हुए लोन को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 5 साल तक की छूट मिल जाती है। जो कि इसे बहुत ही शानदार बना देता है और आप इसे हर महीने की Installment में भी वापस कर सकते है।
Buddy Loan App Customer Care Number
E-mail ID – info@loanbuddy.in
App Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.buddyloan.vls
Conclusion / Review (Buddy Loan App)
Buddy App एक ऑनलाइन लोन एप है जिसके द्वारा आप 10000 से लेकर 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं। वह भी कम से कम दस्तावेजों में बिना की Security जमा किए। इसमें आपको लोन चुकाने के लिए 6 महीने से 5 साल मिलते है। साथ ही यह बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है।
आशा है आपको हमारा यह लेख Buddy App se Loan Kaise le पसंद आया होगा।
FAQ:
प्रश्न 1:Buddy App के द्वारा सुरक्षित लोन प्रदान किया जाता है?
उत्तर: जी हां, इस एप में सुरक्षित लोन प्रदान किया जाता है, ये RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है।
प्रश्न 2: Buddy लोन ऐप से कितना लोन मिलेगा?
उत्तर: इसमें आपको 10,000 से 15 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है। पर ये आपके Credit Score और आपकी आय पर निर्भर करता है।