Site icon GyaniZilla

5 लाख तक Bina Salary Slip Ke Loan कैसे लें?

हमारे देश में बहुत सारे लोगों के पास नौकरी नहीं है इसीलिए अचानक से पैसों की कमी के कारण Bina Salary Slip Ke Loan लेने के बारे में सोचते है।लेकिन बहुत सारे लोग ये समझते हैं कि बिना सैलरी स्लिप के या कोई Income Proof के हमे लोन नही मिल सकता। परंतु यह पूरा सच नहीं है।

आज भी हमारे यहां कई ऐसे App है जिनके द्वारा आप बिना किसी Salary Slip के और बिना किसी Security के Loan प्रदान करा जाता है।

 

Bina Salary Slip Ke Loan देने वाले Apps

 

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने के लिए नीचे हमने कई सारे ऐप दिए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप लोन ले सकते हैं यह बिल्कुल सुरक्षित ऐप है क्योंकि यह आरबीआई द्वारा अप्रूव है।

इन एप में आप 1000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

 

Loan Provider Loan Amount Range Tenor Range
Navi 10k To 5 Lac 3 To 36 Months
Kreditzy 1000 To 2 Lac 2 To 15 Months
Kreditbee 1000 To 2 Lac 2 To 15 Months
Branch Up to 50,000 Up to 12 Months
Paysanse 5000 To 5 Lac 3 To 60 Months
Smartcoin 4000 To 1 Lac 2 To 24 Months
Home Credit Up to 2 Lac Up to 24 Months
Avil Finance Up to 50,000 Up to 12 Months

बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे Apply करे

  1. ऊपर दिए गए Apps में से किसी एक को Google Play Store में से Install कर ले।
  2. अब इसे ओपन करके अपने नंबर या जीमेल आईडी से इसमें रजिस्टर करें।
  3. इसके बाद आपको स्क्रीन पर Eligible Amount दिखाई दे रहा होगा, आप इसी अमाउंट तक लोन ले सकते हैं।
  4. अब इसमें अपने KYC Documents और अपनी पर्सनल डिटेल को डाल दें जैसे की नाम, कहां पर कार्य करते हैं, आधार कार्ड, इत्यादि।
  5. इस लोन को अपने खाते में लेने के लिए अपनी बैंक अकाउंट डिटेल डालें।
  6. अब लोन एग्रीमेंट को OTP के जरिए प्राप्त करें।
  7. इसके कुछ घंटे बाद आपको लोन अमाउंट आपके खाते में मिल जायेगा।

 

लोन लेने के लिए योग्यता क्या चाहिए [Eligibility]

 

 

Bina Salary Slip Ke Loan के लिए Documents

 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. एड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी या आधार कार्ड)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. आधार से Link Phone. OTP के लिए।

 

Bina Salary Slip Ke Loan के लिए ब्याज दर

 

इस तरह के लोन एप से लोन लेने पर आपको ब्याज दर अधिक देखने को मिल सकता है जो की 18% से 36% होता है।

यह इसलिए क्योंकि यह एक Unsecured Loan होता है इसमें लोनदाता का पैसा डूबने के अधिक Chance होते हैं। इसी के कारण वह इस लोन पर ज्यादा Interest लेते हैं।

इसमें आपको Salary Slip की जरूरत नहीं होती और न ही किसी Security के रूप में कुछ गिरवी रखने की जरुरत पड़ती है।

 

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने पर Processing Fees और Charges

 

और बैंक एवं लोन एप की तरह यहां पर भी आपको 2% Processing Fees के साथ Assessment Fees भी देनी पड़ती है। यदि आप लोन चुकाने में देरी कर देते हैं तो आप पर पेनल्टी और लेट पेमेंट फीस भी लग सकती है, इसके अलावा सभी चार्ज के ऊपर 18% GST भी देनी पड़ती है।

यह अलग अलग एप की अलग अलग हो सकती है।

Read: Moneybox loan App। से कैसे पर्सोनल लोन ले।

बिना Salary Slip के App से Loan लेने के फायदे

 

 

कुछ ध्यान देने वाली बातें

 

  1. इस तरह के लोन को हमेशा रजिस्टर एप से ही ले।
  2. सिर्फ जरूरत पढ़नी पर ही लोन अप्लाई करें।
  3. इसमें ब्याज दर ज्यादा देखने को मिलता है।
  4. समय पर भुगतान न कर पाने पर आपको कई सारी कॉल का सामना करना पड़ेगा।
  5. इसके अलावा आप जो रेफरेंस नंबर देंगे उन पर भी कॉल जा सकती हैं।
  6. यदि आप समय पर भुगतान नहीं कर पाए तो आपका सिविल स्कोर कम हो जाएगा।
  7. यह अवश्य जांच की ये Loan App RBI द्वारा अप्रूव्ड है या नही क्योंकि इस तरह के कई ठग Loan App भी है।

 

निष्कर्ष – Conclusion

 

मुझे उम्मीद है को आपको Bina Salary Slip Ke Loan के लोन लेना आ गया होगा। इस तरह के लोन लेने के लिए उपर दिए गए App में से किसी एक को Install करके उसमे Ragister करना है। इसके बाद पूछी गई जानकारी और अपने सारे दस्तावेज Upload कर दे। बस कुछ ही देर में आपको लोन मिल जायेगा। जिस पर 18% से 36% व्याज होगी। कोशिश करे की समय से पहले ही Loan Amount को पूरा चुका दे।

Exit mobile version