Site icon GyaniZilla

10th और 12th Ki Marksheet Par Loan Kaise le! Direct 5 लाख।

कुछ स्टूडेंट पढ़ाई तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास 12 के बाद आगे पढ़ने के लिए पैसे नहीं होते इसलिए वह 12th Ki Marksheet Par Loan लेना चाहते हैं। किंतु उन्हें यह भ्रम होता है की मार्कशीट पर लोन नहीं मिल सकता और ना ही यह पता होता है कि इसे कैसे लिया जाता है। 

इसीलिए आज की इस लेख में हम आपको 12th Ki Marksheet Par Loan Kaise le इसके बारे में बताएंगे।

इसका सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि इसमें ब्याज दर आपको कम देखने को मिलता है और इसे आप ऑफलाइन बैंक जाकर या ऑनलाइन अपने मोबाइल द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।

परंतु इस बात का ख्याल रखें की सभी मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित नहीं होते क्योंकि लोन लेने वालों की ज्यादा संख्या देखते हुए आजकल बहुत फ्रॉड भी कर रहे हैं।

हमेशा आरबीआई अप्रूव्ड और एनबीएफसी में रजिस्टर एप से ही लोन ले।

 

12th Ki Marksheet par Loan Kitna Milta hai

 

चलिए अब आपने यह तो बहुत जान लिया की मार्कशीट से लोन मिलता है कि नहीं अब आपको बता दे की 12th Ki Marksheet par Loan Kitna Milta hai और कैसे मिलता है।

मार्कशीट पर आपको कुछ हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल जाता है। और इसके साथ ही इसमें ब्याज भी कम होती है जो कि सिर्फ 7.30% – 16% तक है।ये अलग-अलग एप में की अलग-अलग ब्याज हो सकती है।

 

Marksheet par Loan Kaise Le

 

12th की मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा जहां पर आपका खाता है, वहां से आप इसे अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप घर बैठे ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से इसे अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें आपको अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट देने पड़ेंगे जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की डिटेल आदि। यदि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हुए तो आपको लोन राशि मिल जाएगी।

नीचे हमने कई लोन देने वाले एप के नाम दिए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप एक सुरक्षित लोन ले पाएंगे-

  1. mPokket
  2. Sahukar
  3. RedCarpet
  4. Kreditzy
  5. StuCred App
  6. Vidya Lakshmi Portal
  7. Pocketly
  8. Swift Loan
  9. Bajaj Finsery App
  10. Tata Neu App

 

इसके अलावा आप सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम से भी लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आप गवर्नमेंट से लोन ले सकते हैं यह बेरोजगार को अपने बिजनेस शुरू करने के लिए लोन प्रदान करते हैं।

Read: Loan Resource App क्या है? इससे Urgent लोन कैसे ले?

12th की मार्कशीट पर लोन लेने के लिए दस्तावेज

 

यदि आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं और आपको स्टूडेंट लोन चाहिए तो इसलिए कम दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो की निम्नलिखित है –

यदि आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ और दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो कि इस प्रकार हैं –

 

Marksheet par Loan के लिए योग्यता

 

12th की मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए हुए मानदंडों को पूरा करना होगा।

  1. आप भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  4. जहां से आपने 12 की उसकी मार्कशीट हो।
  5. जिस कॉलेज अथवा स्कूल में आप पढ़ रहे हैं उसकी स्टूडेंट आईडी।
  6. आपके पास पूरे KYC दस्तावेज होने अनिवार्य है।
  7. यदि आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास इनकम सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

12th की मार्कशीट से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें

 

Marsit par loan लेने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना पड़ेगा-

 

निष्कर्ष

12th की मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको ऊपर दिए गए लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में भी जा सकते हैं। इसके बाद आपको उस App के सभी मानदंडों को पूरा करना होगा और दी गई  प्रक्रिया को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर दें।

यहां पर आपको 10,000 से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल जाता है वह भी सिर्फ 7.3% से 16% तक की ब्याज दर में।

यह लोन Students को आगे पढ़ने या फिर उन्हें किसी नए व्यवसाय को शुरू करने में बहुत ही कारगर साबित होते हैं। यदि आप बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले रहे हैं तो आप सरकारी स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं, जो कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना है।

Exit mobile version